नकली करेंसी के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

यूट्यूब पर देखरकर बनाते थे नकली नोट व सूरजपुर मार्केट व गांजा बेंचने के दौरान चलाते थे नकली नोट;

Update: 2023-05-08 04:52 GMT

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाने की पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है नकली करेंसी व नकली करेंसी बनाने में शामिल उपकरण व चोरी की मोटर साइकिल के साथ गांजा भी बरामद गिया गया है।

मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुये साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू निवासी-ग्राम मनियां, शाहगंज जिला जौनपुर हाल पता-सूरजपुर कस्बा तथा आरोपी शालू निवासी-ग्राम अमराहट डेरा थाना अमराहट जिला कानपुर देहात हाल पता- शनि मन्दिर के सामने वाली गली ग्राम देवला से किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया है।

साहिल कुमार के पास से तीन सौ ग्राम गांजा, 5,000 रुपये के नकली नोट (500 के 3 नोट, 200 के 1 नोट, 100 के 33 नोट) तथा गांजे की बिक्री से प्राप्त 10,490ध्-रुपये नगद व आरोपी शालू के कमरे से चोरी की एक मोटर साइकिल स्प्लैण्डर प्लस बरामद हुई।

दोनों की निशांदेही पर नकली नोट छापने में शामिल एक कलर प्रिंटर, इस्तेमाल की हुई स्याही की डिब्बी तथा पेपर, 1000 रुपये के नकली नोट (100-100 के 10 नोट ) तथा 200 रुपये असली नोट (100-100 के दो नोट) बरामद हुए है।

साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू व शालू उपरोक्त शातिर किस्म के चोरध्अपराधी है जो पूर्व में भी जेल जा चुके है। आरोपी शालू का भाई विजय तथा साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू एक साथ जेल में बंद थे जहां पर आरोपी शालू के भाई विजय व साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू उपरोक्त की दोस्ती हो गयी और एक दूसरे के घर आना जाना हो गया।

जेल से छूटने के बाद अभियुक्त शालू के दिमाग में नकली नोट छापने का विचार आया। आरोपी शालू यूटयूब के माध्यम से नकली नोट बनाने की कला सीखा था। दोनों मिलकर नकली नोट बाजार में सामान खरीदने आदि में चला देते थे, इसके अतिरिक्त आरोपी साहिल कुमार उर्फ सुन्दर उर्फ संजू ग्राहको को गांजा बेचने के दौरान छुट्टे रुपयों के रुप में नकली रुपये देकर चला देता था।

दोनों साथ मिलकर 20-25 दिन पहले कचहरी परिसर सूरजपुर से मोटर साइकिल स्प्लैण्डर प्लस रंग काला चोरी की गयी थी जिसके सम्बंध में सूरजपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। दोनों को कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया गया है।

 

Full View

Tags:    

Similar News