जगदीश गोलिया प्रकरण मे दो आरोपी गिरफतार
राजस्थान में बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना में पुलिस हिरासत में मरे आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-09 14:42 GMT
बाड़मेर । राजस्थान में बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना में पुलिस हिरासत में मरे आरटीआई कार्यकर्ता जगदीश गोलिया प्रकरण में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि मृतक जगदीश गोलियों के साथ मारपीट करने के आरोप में बालोतरा के उपपुलिस अधीक्षक सुभाषचन्द्र ने सराणा निवासी टेक्ट्रर ड्राइवर महेन्द्रसिंह जाट (32) एवं गोपालसिंह जाट (49) को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की घटना में शरीक अन्य अभियुक्तों एवं उनकी भूमिका के संबंघ में अनुसंधान किया जा रहा है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जायेगा।