दोहरे हत्या मामले के दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-07 21:41 GMT
नई दिल्ली। पुलिस ने बुधवार को मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दल ने घेवरा कंझावला मार्ग पर हरियाणा के सोनीपत क्षेत्र के मंदीप (26) और प्रवीण (23) को रोकने की कोशिश की, और उसके बाद कुछ समय तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने कहा, "पिछले वर्ष 14 अक्टूबर को कंझावला में राना होटल पर हुई दो लोगों की हत्या का आरोप इन दोनों पर है। आरोपी मंदीप ने सुमित डबास की हत्या की बात कबूल कर ली है।"