आरक्षक की हत्या के 2 आरोपी गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में एक आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या के दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-26 00:48 GMT
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र में एक आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या के दो आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नयागांव थाने में पदस्थ एक आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की वाहन चेकिंग के दौरान ट्रैक्टर के कुचलने वाले दो आरोपी प्रमोद पटेल और उसके भाई धनपत को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने 14 जून को आरक्षक की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।