ट़िवंकल खन्ना साल्सा डांस सीखना चाहती हैं
बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार टि्वंकल खन्ना साल्सा डांस सीखना चाहती हैं और फ्रेंच भाषा बोलना चाहती हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-04 23:47 GMT
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार टि्वंकल खन्ना साल्सा डांस सीखना चाहती हैं और फ्रेंच भाषा बोलना चाहती हैं। वोग इंडिया मार्च-2018 के संस्करण के लिए दिए साक्षात्कार में ट्विंकल ने बताया , “मैं अपने दिमाग का ख्याल रखती हूं।
अंत में, मैं एक ऐसे पड़ाव पर आऊंगी, जब मेरी सुंदरता कम होने लगेगी और मुझे तब तक अपने दिमाग पर भरोसा करना होगा, जब तक कि मुझे अल्जाइमर नहीं हो जाता और फिर मेरे पास भरोसा करने के लिए कुछ नहीं रहेगा।”
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने कहा, “आपको नए कौशल सीखने की जरूरत है। साल्सा डांस सीखना और फ्रेंच भाषा सीखना मेरी सूची में है। ”ट्विंकल दो किताबें ‘मिसेज फनीबोन्स’ और ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ लिख चुकी हैं।
टि्वंकल ने हाल ही में फिल्म ’पैडमैन’ का निर्माण किया है।