पंजाब में टैंपो पलटने से उसमें सवार बीस लोग घायल
पंजाब के संगरूर जिले में महौली से अल्लोपुर गांव जा रहे एक टैंपो के आज समुद्रगढ छन्ना गांव के पास बाइक को बचाते हुये उलट जाने से उसमें सवार बीस लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2018-08-01 17:49 GMT
संगरूर। पंजाब के संगरूर जिले में महौली से अल्लोपुर गांव जा रहे एक टैंपो के आज समुद्रगढ छन्ना गांव के पास बाइक को बचाते हुये उलट जाने से उसमें सवार बीस लोग घायल हो गये ।
पुलिस ने यहां बताया कि घायलों में से दस की हालत गंभीर बनी हुई है ।इन्हें पटियाला के राजेन्द्र मेडिकल कालेज अस्पताल रैफर किया है तथा शेष अन्य का इलाज धुरी के अस्पताल में कराया जा रहा है । तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है ।