टीवी के लक्ष्मण उर्फ़ सुनील लहरी ने आयोध्यावासियों को कहा स्वार्थी, भड़की उर्फी जावेद

लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से बीजेपी को करारी हार मिली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बावजूद बीजेपी को वहां जबरदस्त झटका लगा;

Update: 2024-06-07 18:02 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट से बीजेपी को करारी हार मिली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के बावजूद बीजेपी को वहां जबरदस्त झटका लगा। फैजाबाद की लोकसभा सीट पर बीजेपी की शिकस्त के बाद टीवी सीरियल ‘रामायण’ के ‘लक्ष्मण’ यानी एक्टर सुनील लहरी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अयोध्या के लोग स्वार्थी और धोकेबाज़ है।

 

बता दें, सुनील लहरी ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘अयोध्यावासियों आपकी महानता को सादर नमन, आपने तो जब माता सीता को नहीं छोड़ा तो राम को टेंट से निकालकर भव्य मंदिर में विराजमान करने वालों को धोखा देना कौन सी बड़ी बात है. कोटि-कोटि प्रणाम है आपको.’

 

लक्मण का किरदार निभाने वाले इस एक्टर के इस बयान से काफी इंडस्ट्री वाले नाखुश थे जिनमे से सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है. उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए एक्टर सुनील लहरी को खरी-खोटी सुनाई है साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर कर एक्टर को सबक सिखाया।

 

उर्फी जावेद ने एंटरटेनमेंट पोर्टल की एक खबर साझा की जिसमें बताया गया कि सुनील लहरी ने अयोध्या के लोगों को ‘स्वार्थी’ कहा. इस पोस्ट को शेयर कर उर्फी ने लिखा, ‘इसे लोकतंत्र कहते हैं, स्वार्थी नहीं’

बता दे उर्फी जावेद एक स्टोरी शेयर की जिसमे उर्फी जावेद ने लिखा, ' इट्स कॉल्ड डेमोक्रेसी , नॉट सेल्फिश'।

Full View

 

Tags:    

Similar News