तूतीकोरिन हिंसा: अब तक 13 की मौत, TNPCB ने दिया स्टरलाइट प्लांट को तुरंत बंद करने का आदेश

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है;

Update: 2018-05-24 12:30 GMT

नई दिल्ली। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में हिंसक प्रदर्शन में अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने अब तक 67 लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में घायल हुए 70 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है।  गौरतलब है कि पूरे तूतीकोरन शहर में धारा 144 लगा दी गई है। वहीं 5 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों में बढ़ते गुस्से को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

   

       

    

    

    

तमिलनाडु प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (TNPCB) ने बड़ा कदम उठाते हुए तूतिकोरिन में वेदांता के यूनिट स्टरलाइट कॉपर प्लांट को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। आज सुबह  बिजली आपूर्ति को प्लांट में डिस्कनेक्ट कर दिया है। संयंत्र को बंद करने के आदेश बुधवार को टीएनपीसीबी के अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि प्लांट को बिजली आपूर्ति आज सुबह 5.15 बजे डिस्कनेक्ट कर दी गई थी।

    

   


वहीं, प्रदर्शन में मारे गए लोगों को लेकर डीएमके ने राज्यभर में 25 मई को बंद का ऐलान किया है। इसके साथ ही पार्टी वेदांता स्टरलाइट कॉपर यूनिट को हमेशा के लिए बंद करने का भी मुद्दा उठाएगी।

  

Tamil Nadu: DMK to observe statewide shut down on May 25 in protest against the killing of 13 people in the firing by police on May 22 and AIADMK led State govt. The party will also demand that #Sterlite copper smelter plant in #Thoothukudi be shut down permanently.

— ANI (@ANI) May 24, 2018


 

 केंद्र ने बुधवार को तमिलनाडु सरकार से तूतीकोरिन घटना की विस्तृत जानकारी मांगी।  गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि मंत्रालय प्रदेश सरकार के साथ लगातार संपर्क में है। 

आपको बता दें कि तमिलनाडु के तूतीकोरिन ज़िले में वेदांता समूह की कंपनी स्टरलाइट कॉपर के ख़िलाफ़ मंगलवार को लोगों ने प्रदर्शन किया। बाद में यह प्रदर्शन हिंसक हो गया और पुलिस ने फायरिंग कर दी। 

   

Tags:    

Similar News