तुर्की सेना ने इराक में पीकेके के 12 विद्रोहियों को मार गिराने का किया दावा
तुर्की की सेना ने उत्तरी इराक में हवाई हमले कर प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के कम से कम 12 विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-21 15:37 GMT
इस्तांबुल। तुर्की की सेना ने उत्तरी इराक में हवाई हमले कर प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के कम से कम 12 विद्रोहियों को मार गिराने का दावा किया है।
तुर्की की सेना ने आज टि्वटर पर इसकी जानकारी दी।
सेना के मुताबिक यह हवाई हमले उत्तरी इराक के हकुर्क क्षेत्र को निशाना बनाकर किये गये। सेना ने कहा कि पीकेके के यह विद्रोही हमले की योजना बना रहे थे।
सेना ने ट्वीट कर कहा कि 20 मार्च को उत्तरी इराक के हकुर्क क्षेत्र में किये गये हवाई हमलों में अलगाववादी विद्रोही संगठन पीकेके के कम से कम 12 हथियार बंद लड़ाके मारे गये हैं।
गौरतलब है कि तुर्की की सेना उत्तरी इराक में पीकेके के ठिकानों को निशाना बनाकर लगातार हमले किया करती है।