तुर्की की नेशनलिस्ट पार्टी ने 2023 चुनाव में एर्दोगन का किया समर्थन

नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी (एमएचपी) के नेता देवलत बहसेली ने देश में 2023 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन के नाम का समर्थन किया है;

Update: 2021-03-19 09:19 GMT

अंकारा। तुर्की में दक्षिणपंथी विचारधारा वाली नेशनलिस्ट मूवमेंट पार्टी (एमएचपी) के नेता देवलत बहसेली ने देश में 2023 में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मौजूदा राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोगन के नाम का समर्थन किया है। देवलत बहसेली दूसरी बार एमएचपी के नेता चुने गए हैं।

श्री बहसेली ने पार्टी की 13वीं ऑर्डीनरी ग्रैंड कांग्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “ हमारे राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम स्पष्ट है, उनका नाम है रेसेप तैय्यप एर्दोगन। मैं इस अवसर पर सत्ताधारी जस्टिस एंड डेवलेपमेंट पार्टी के अपने भाईयों का स्वागत करता हूं। हमारा एकेपी के साथ गठबंधन धोखेबाजों के खिलाफ है।”

गौरतलब है कि 2018 में हुए चुनाव में एमएचपी ने श्री एर्दोगन के नाम का समर्थन किया था। दो पार्टियों के बीच बने गठबंधन को उस समय 600 में से 344 सीटें मिली थीं।

Full View

Tags:    

Similar News