तुर्की: बोडरम में भूकंप के झटके

तुर्की के तटीय शहर बोडरम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गये;

Update: 2017-08-08 16:17 GMT

इस्तांबुल। तुर्की के तटीय शहर बोडरम में आज भूकंप के झटके महसूस किए गये। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि बोडरम से 15 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व में आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 अांकी गयी।

बोडरम तुर्क और विदेशी नागरिकों के बीच काफी लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। एक चश्मदीद ने बताया कि भूकंप के झटके रात में भी महसूस किए गये थे। सुबह दोबारा भूकंप के झटके आए।

भूकंप से जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है कि गत जून मेें तुर्की के पश्चिमी तट और यूनानी द्वीप लेस्बोस में आए तेज भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और कई इमारतों को क्षति पहुंची।
 

Tags:    

Similar News