तुर्की ने पिछले सप्ताह 3700 से अधिक अवैध प्रवासी पकड़े

तुर्की सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह भर में तुर्की में 3,700 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा;

Update: 2019-11-26 17:34 GMT

अंकारा। तुर्की सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह भर में तुर्की में 3,700 से अधिक अवैध प्रवासियों को पकड़ा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सोमवार को बताया कि तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने ग्रीस और बुल्गारिया की सीमा से लगे पश्चिमोत्तर एडिरन प्रांत में 1,475 अवैध प्रवासियों को पकड़ा गया।

तुर्की के तटरक्षक बल और जेंडरमेरी बलों ने 1,500 से अधिक प्रवासियों को मुगला, सनाक्काले, इजमिर, बालिकेसिर, मेर्सिन और आएडन में पकड़ा, जब प्रवासी ग्रीस से होकर यूरोप क्रॉस करने की कोशिश कर रहे थे।

रिपोर्ट में कहा गया कि उत्तर-पश्चिमी प्रांतों किरकलारेली और टेकिरदाग में तुर्की के जेंडरमेरी बलों ने 303 प्रवासियों को पकड़ा है।

तुर्की के आंतरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 2018 में तुर्की ने लगभग 2,68,000 अवैध प्रवासियों को पकड़ा था और 2019 में यह संख्या करीब 3,37,000 तक पहुंच गई।

Full View

Tags:    

Similar News