राष्ट्रपति चुनाव में उतरेंगे ट्यूनीशिया के पीएम
ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री योसेफ चाहेद ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह सितम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में हिस्सा लेंगे
By : एजेंसी
Update: 2019-08-09 11:06 GMT
टुनिस । ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री योसेफ चाहेद ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि वह सितम्बर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों में हिस्सा लेंगे।
योसेफ ने कहा, " राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार होना एक बड़ी जिम्मेदारी है।" उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवारी के माध्यम से वह पुराने कानूनों की व्यवस्था को तोड़ना चाहते है जो कि वर्तमान में ट्यूनीशिया को झकझोर रहे हैं।
योसेफ आज इंडिपेंडेंट हाई ऑथोरिटी को राष्ट्रपति पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस पद के लिए अभी तक 57 उम्मीदवारों ने अपना नाम दाखिल किया है।