उत्तर प्रदेश में 31 अक्टूबर तक 22,500 रुपये में नलकूप बिजली कनेक्शन
उत्तर प्रदेश में बिना बिजली कनेक्शन के नलकूप चला वाले किसान 31 अक्टूबर तक मात्र 22,500 रुपये एकमुश्त देकर नियमित उपभोक्ता बन सकते;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में बिना बिजली कनेक्शन के नलकूप चला वाले किसान 31 अक्टूबर तक मात्र 22,500 रुपये एकमुश्त देकर नियमित उपभोक्ता बन सकते हैं।
राज्य के ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने गुरुवार को यहां वाराणसी मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि किसानों की सुविधा के लिए यह योजना शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि यह योजना निजी नलकूप उपभोक्ताओं के लिए विशेष रुप से लायी गई है। ऐसे निजी नलकूप स्वामी जिन्होंने बिजली कनेक्शन नहीं लिया तथा बिजली से नलकूप चला रहे हैं, वे मात्र 22,500 एकमुश्त रुपये जमा कर नलकूप का कनेक्शन लेकर उपभोक्ता बन सकते हैं।
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी सरकार की बिजली के क्षेत्र में कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सौभाग्य योजना के तहत ऐसे गांवों एवं घरों में बिजली पहुंची गई जो आजादी के बाद से अब तक वंचित थे।