इंदौर के मॉल में गेम खेल रही मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में इंदौर के मॉल में स्थित गेम जोन में महिला दिवस की रात एक युवक ने नौ साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की;
इंदौर। मध्य प्रदेश में इंदौर के मॉल में स्थित गेम जोन में महिला दिवस की रात एक युवक ने नौ साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, "गुरुवार रात को नौ साल की मासूम अपनी मां और भाई के साथ ट्रेजर आईलैंड गई थी। वह मॉल के पांचवें माले पर स्थित गेम जोन में थी तभी वहां तैनात एक कर्मचारी अर्जुन राठौर ने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश की।"
पुलिस के अनुसार, "गेम जोन से बाहर आई मासूम की हालत को देखते हुए उसकी मां को कुछ शक हुआ। मां ने बेटी से पूछताछ की तो उसने सबकुछ बता दिया। इस पर मां और वहां मौजूद लोगों ने गेम जोन के कर्मचारियों को इकट्ठा किया और मासूम ने आरोपी को पहचान लिया। वहां मासूम की मां ने आरोपी की जमकर पिटाई की।"
कोतवाली क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) बी.पी.एस. परिहार ने संवाददाताओं को बताया, "आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास और पोस्को अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पंचशील नगर निवासी है।"
तुकोगंज थाने से मिली जानकारी के अनुसार, "आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।"