उत्तर कोरिया के मुद्दे पर ट्रंप ने की थेरेसा मे से बातचीत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने टेलीफोन पर बातचीत में उत्तर कोरिया पर दवाब बनाने के लिए सहमति जतायी है;

Update: 2018-02-07 11:11 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तथा ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने टेलीफोन पर बातचीत में उत्तर कोरिया पर दवाब बनाने के लिए सहमति जतायी है। 

व्हाइट हाउस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए हैं कि सभी जिम्मेदार देशों को उत्तर कोरिया के खिलाफ दवाब तब तक बनाना चाहिए जब तक वह परमाणु परीक्षण बंद करने के मार्ग पर न आ जाये।

दोनों नेताओं ने अमेरिका-ब्रिटेन के बीच डाटा साझा करने के लिए एक समझौते पर सहमति व्यक्ति की तथा कहा कि इससे दोनों देशों को लाभ होगा।
 

Tags:    

Similar News