क्षेत्रीय तनाव के सिलसिले में ट्रंप ने शाह अब्दुल्ला से की बातचीत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज जार्डन में गत दो सप्ताह से उत्पन्न क्षेत्रीय अशांति के मुद्दे पर शाह अब्दुल्ला से टेलीफोन पर बातचीत कर क्षेत्र मे तनाव कम करने के उपायों पर चर्चा की

Update: 2017-07-29 11:25 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज जार्डन में गत दो सप्ताह से उत्पन्न क्षेत्रीय अशांति के मुद्दे पर शाह अब्दुल्ला से टेलीफोन पर बातचीत कर क्षेत्र मे तनाव कम करने के उपायों पर चर्चा की।

व्हाइट हाउस की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार श्री ट्रंप ने जार्डन की क्षेत्रीय सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका के महत्व पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि जॉर्डन के शाह अब्दुल्ला ने गुरुवार को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से आग्रह किया था कि जॉर्डन के दो नागरिकों की हत्या करने वाले इजरायली सुरक्षा गार्ड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और कहा था कि इस मामले में जिस तरह की लीपापोती की जा रही है उससे दोनों देशों के संबंधों पर सीधा असर पड़ेगा।
 

Tags:    

Similar News