ट्रंप, पुतिन ने उत्तर कोरिया संकट पर चर्चा की

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया संकट के समाधान पर टेलीफोन पर चर्चा की;

Update: 2017-12-15 23:59 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया संकट के समाधान पर टेलीफोन पर चर्चा की। यूएसए टूडे की रपट के मुताबिक, रूस ने कहा कि ट्रंप ने अपने कार्य के अनुकूल आकलन किए जाने पर पुतिन को धन्यवाद देने के लिए फोन किया था।

दोनों पक्षों ने दोपहर बाद इस बातचीत का सारांश दिया। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि ट्रंप ने दिन की शुरुआत में अमेरिका के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन को स्वीकार करने के लिए पुतिन को धन्यवाद दिया।

इससे पहले दिन में पुतिन ने अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी पर टिप्पणी की और कहा यह राष्ट्रपति ट्रंप के इस क्षेत्र में किए गए कार्यो पर निवेशकों के भरोसे का संकेत है।

ट्रंप के सत्ता संभालने के साल भर पूरे होने पर अपने आकलन पर पुतिन ने कहा कि उन्हें 'व्हाइट हाउस की कुछ प्रमुख उपलब्धियां दिखाई देती हैं।'

पुतिन की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया में ट्रंप ने रूसी नेता के अमेरिका के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद दिया।

समाचार एजेंसी एफे ने व्हाइट हाउस के गुरुवार के बयान के हवाले से कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों ने उत्तर कोरिया के खतरनाक हालात के समाधान के लिए साथ मिलकर काम करने पर चर्चा की।

Full View

Tags:    

Similar News