ट्रंप के प्रेस सचिव स्पाइसर ने पद से इस्तीफा दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया;

Update: 2017-07-21 23:15 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय में प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। स्पाइसर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा वॉल स्ट्रीट के जाने-माने निवेशक एंथनी स्कारामुची को संचार निदेशक नियुक्त किए जाने पर अपनी तीव्र असहमति जताते हुए इस्तीफा दिया है।

ट्रंप ने शुक्रवार को ही सुबह 10.0 बजे के करीब स्कारामुची को संचार निदेशक नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा।

न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित खबर में ट्रंप और स्पाइसर के बीत हुई बातचीत सुनने वाले व्यक्ति के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप ने स्पाइसर से पद पर बने रहने के लिए कहा, लेकिन स्पाइसर ने ट्रंप से कहा कि उनका मानना है कि स्कारामुची की नियुक्ति बहुत बड़ी गलती है।

मई, 2017 से ही राष्ट्रपति कार्यालय के संचार निदेशक का पद रिक्त चल रहा था और स्पाइसर प्रेस सचिव के अलावा संचार निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी संभाल रहे थे।

Tags:    

Similar News