ट्रंप, मेलानिया का राष्ट्रपति भवन में हुआ स्वागत
भारत दौरे पर आए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे जहां राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका आधिकारिक स्वागत किया;
नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज यहां राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में भव्य स्वागत किया गया।
ट्रंप और अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप के राष्ट्रपति भवन पहुंचने पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी इस मौके पर उपस्थित थे।
🇮🇳-🇺🇸|A majestic welcome!
#PresidentKovind, First Lady and PM @narendramodi receive President @realDonaldTrump & @FLOTUS as a grand ceremonial welcome greets them at Rashtrapati Bhavan. #NamasteTrump pic.twitter.com/UD7M4mbd4W
ट्रंप के सलामी मंच पर पहुंचने पर सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रगान और फिर भारत के राष्ट्रगान की धुन बजायी गयी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने तीनों सेनाओं की संयुक्त टुकड़ी की सलामी गारद का निरीक्षण किया।
सलामी रस्म के बाद कोविंद ने ट्रंप का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर सहित विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों से परिचय कराया। जबकि श्री ट्रंप ने अपने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को श्री कोविंद एवं श्री मोदी से मिलवाया।
इसके बाद ट्रंप दंपति राजघाट के लिए रवाना हो गए जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
Honoring the Father of the Nation!
President @realDonaldTrump & @FLOTUS lay a wreath at #Rajghat, a memorial dedicated to Mahatma Gandhi. pic.twitter.com/ZpcjGkHFMa