दस्तावेज लीक मामला: ट्रंप अपने ही एजेंसियों पर बरसे

डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के पास उनके खिलाफ विवादस्पद दस्तावेज होने के लिए अपने ही देश की खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह नाजी जर्मनी में रहने जैसा है।;

Update: 2017-01-12 15:31 GMT

न्यूयॉर्क।  अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस के पास उनके खिलाफ विवादस्पद दस्तावेज होने के लिए अपने ही देश की खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि यह नाजी जर्मनी में रहने जैसा है।

अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने से नौ दिन पहले किए गए अपने संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने खुफिया एजेंसियों से लीक उस दस्तावेज को बेबुनियाद और झूठा करार दिया जिसमें कहा गया है कि रूसी अधिकारियों के पास ट्रम्प का विवादास्पद दस्तावेज है। ट्रम्प ने संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मुझे लगता है कि यह शर्मनाक है।

शर्मनाक है कि खुफिया एजेंसियों ने एक ऐसी ख़बर को बाहर जाने दिया जो गलत है और झूठ है। मुझे लगता है कि यह एक अपमान है और यह बिल्कुल ‘नाजी जर्मनी में रहने’ जैसा है।” उन्हाेंने पहली बार यह स्वीकार किया कि राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डेमोक्रैटिक नेशनल कमिटी की हैकिंग में संभवत: रूस का हाथ था लेकिन साथ ही यह भी कहा कि चीन या किसी और का भी हाथ हो सकता है।

रूस के पास उनके खिलाफ संवेदनशील सूचनाएं होने संबंधी आरोपों के डोजियर, निर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा कि यह फर्जी खबर है। उन्होंने कहा कि यह जाली दस्तावेज है और ऐसा कभी नहीं हुआ।
 

Tags:    

Similar News