रूसी हस्तक्षेप की जांच में हितों के टकराव का ट्रंप ने लगाया आरोप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की अध्यक्षता वाले जांच दल पर 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच में हितों के टकराव का आरोप लगाया;
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को विशेष वकील रॉबर्ट मुलर की अध्यक्षता वाले जांच दल पर 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच में हितों के टकराव का आरोप लगाया।
ट्रंप ने ट्विटर पर लिखा, "रूसी विच हंट में प्रभारी 13 गुस्साए डेमोक्रेटों ने यह पता लगाना शुरू कर दिया है कि क्या न्यायालय प्रणाली, जो लोगों को अन्याय से बचाती है वह अपनी कार्य कर रही है। जब तक अदालत आपके हितों के टकराव को उजागर नहीं करती तब तक थोड़ा इंतजार कीजिए।"
Is this Phony Witch Hunt going to go on even longer so it wrongfully impacts the Mid-Term Elections, which is what the Democrats always intended? Republicans better get tough and smart before it is too late!
समाचार एजेंसी एफे की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति जब भी जांच की बात करते हैं तो नियमित रूप से 'विच हंट' (किसी को गलत साबित करने की कवायद) शब्द का प्रयोग करते हैं और कहते हैं कि जांच डेमोक्रेट द्वारा नियंत्रित की जा रही। इसके बावजूद तथ्य यह है कि मुलर खुद को एक रिपब्लिकन बताते हैं।
ट्रंप ने सोमवार सुबह अपने ट्वीट की श्रंखला में यह भी कहा कि जांच की विश्वसनीयता लगातार कम हो रही है।