जैफ को अटाॅर्नी जनरल के पद पर नियुक्त नहीं करते ट्रंप

 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता है कि जैफ सेशंस रूसी मामले जांच करने में कानूनी रूप से अयोग्य हाेंगे तो वह उन्हें कभी भी अटार्नी जनरल के पद पर नियुक्त नहीं करते;

Update: 2017-07-20 12:28 GMT

वाशिंगटन।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर उन्हें पता होता है कि जैफ सेशंस रूसी मामले जांच करने में कानूनी रूप से अयोग्य हाेंगे तो वह उन्हें कभी भी अटार्नी जनरल के पद पर नियुक्त नहीं करते।

न्यूयॉर्क टाइम्स ने ट्रंप के हवाले कहा,“ अाप कैसे एक नौकरी पाते है और फिर खुद कानूनी रूप से अयोग्य रहते हैं। यदि नौकरी से पहले उनके अयोग्य होने के बारे में पता चलता तो मैं कहता, शुक्रिया जैफ लेकिन मैं आपको यह नौकरी नहीं देने जा रहा हूं।

यह पूरी तरह से अनुचित है।” जैफ ने सीनेट न्यायिक समिति को बताया था कि 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उन्होंने किसी भी रूसी अधिकारी से मुलाकात नहीं की थी। लेकिन बाद में पता चला था कि उन्होंने रूसी राजदूत सर्जेइ किस्लिक से दो बार मुलाकात की थी। इस पर ट्रंप ने जैफ को डांट भी लगाई थी।
 

Tags:    

Similar News