ट्रंप ने पाकिस्तान की सहायता राशि में की भारी कटौती करने की घोषणा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सहायता राशि में 19 करोड़ डॉलर (करीब 1230 करोड़ रुपये) की भारी कटौती करने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन के पहले बजट में यह घोषणा की गई है;

Update: 2017-05-24 10:49 GMT

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान की सहायता राशि में 19 करोड़ डॉलर (करीब 1230 करोड़ रुपये) की भारी कटौती करने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन के पहले बजट में यह घोषणा की गई है।

हालांकि ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को 34.4 करोड़ डॉलर (करीब 2231 करोड़ रुपये) की राशि देने का प्रस्ताव किया है। अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा कि पाकिस्तान अमेरिका की आतंकवाद विरोधी रणनीति, अफगान शांति प्रक्रिया, परमाणु अप्रसार प्रयासों और दक्षिण तथा मध्य एशिया में स्थिरता में अहम भूमिका निभाता है। वह अमेरिकी व्यापार में फायदा देने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में विकास कर रहा है। विदेश विभाग ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय सहयोग बनाए रखेगा।

Tags:    

Similar News