ट्रंप और थेरेसा मे के बीच हुई द्विपक्षीय व्यापार संबंधों, ईरान परमाणु मुद्दे और जी7 सम्मेलन पर चर्चा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को फोन कर द्विपक्षीय व्यापार संबंधों, ईरान परमाणु मुद्दे और आगामी जी7 सम्मेलन पर चर्चा की;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-05 12:21 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे को फोन कर द्विपक्षीय व्यापार संबंधों, ईरान परमाणु मुद्दे और आगामी जी7 सम्मेलन पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ट्रंप ने यमन और सीरिया सहित ईरान के कथित अस्थिर व्यवहार के सभी पहलुओं से निपटने के लिए सोमवार को नए एवं समग्र समझौते का आह्वान किया।
ट्रंप ने यूरोपीय देशों के विरोध के बावजूद मई में ईरान परमाणु समझौते से हाथ खींच लिए थे।
ट्रंप ने यूरोप के साथ व्यापार को दोबारा संतुलित करने की जरूरत को भी कमतर आंका और ब्रेक्सिट समझौते की उम्मीद जताई, जिससे उत्तरी आयरलैंड सीमा पर तनाव नहीं बढ़े।