12 जून को सिंगापुर में सुबह नौ बजे मुलाकात करेंगे ट्रंप और किम

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन 12 जून को सिंगापुर में सुबह नौ बजे मुलाकात करेंगे;

Update: 2018-06-05 12:40 GMT

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन 12 जून को सिंगापुर में सुबह नौ बजे मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात सिंगापुर समयानुसार सुबह नौ बजे होगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने सोमवार को कहा कि अमेरिका की एक टीम अब सिंगापुर में है और तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है और तब तक वहां रहेंगी, जब तक सम्मेलन शुरू नहीं हो जाता।

सैंडर्स ने कहा कि अमेरिकी पक्ष सक्रिय रूप से बैठक की तैयारी कर रहा है। 

उन्होंने कहा, "अभी तक की चर्चा सकारात्मक रही है और इस दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।"

Tags:    

Similar News