ट्रंप एयरलाइन्स अधिकारियों से मुलाकात करेंगे
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अमेरिकी एयरलाइन्स के अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न मामलों पर उनसे चर्चा करेंगे।;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-02-04 13:51 GMT
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुरुवार को अमेरिकी एयरलाइन्स के अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न मामलों पर उनसे चर्चा करेंगे। व्हाइट हाउस ने आज एक बयान में बताया कि ट्रंप की यह मुलाकात देश में अधिक नौकरियां पैदा करने को लेकर है।
हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया है कि ब्रेकफास्ट के दौरान कौन कौन राष्ट्रपति के साथ मौजूद रहेंगेे। ट्रंप ने इस सप्ताह ही दवाई बनाने वाले अधिकारियों से मुलाकात की थी और उन्हें देश में अधिक से अधिक नौकरियां पैदा करने तथा कम कीमत पर अधिक दवाईयां बनाने को कहा था।