ट्रक रेल पटरियों में फंसा, रेल यातायात बाधित
उत्तर प्रदेश में मथुरा के राया रेलवे स्टेशन के पास समपार क्रासिंग पर आज सुबह एक ट्रक का एक्सेल टूटकर अचानक रेल पटरियों पर फंस गया जिससे रेल यातायात एक घंटे तक बाधिक रहा
By : एजेंसी
Update: 2017-10-12 12:40 GMT
मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के राया रेलवे स्टेशन के पास समपार क्रासिंग पर आज सुबह एक ट्रक का एक्सेल टूटकर अचानक रेल पटरियों पर फंस गया जिससे रेल यातायात एक घंटे तक बाधिक रहा।
सूत्रों ने बताया कि कासगंज रेल लाइन के समपार क्रासिंग पर एक आेवरलोडेड ट्रक का एक्सेल टूट जाने से पटरियों में फंस गया। ट्रक के पटरियों में फंस जाने से करीब एक घंटे तक रेल यातायात पूरी तरह ठप रहा।
रेलवे फाटक पर ट्रक फंसने से मथुरा-बरेली राजमार्ग भी जाम हो गया है। इस बीच रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर फाटक पर फंसे ट्रक को हटवाया। सूत्रों ने बताया कि ट्रक को हटाने के बाद आवागमन शुरू हो गया है।