औरैया में ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूटा
उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाश ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट ले गये।
By : एजेंसी
Update: 2019-10-31 13:21 GMT
औरैया । उत्तर प्रदेश में औरैया के अजीतमल क्षेत्र के अनंतराम टोल प्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बदमाश ट्रक ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट ले गये।
ड्राइवर का शव टोल प्लाजा से पांच सौ कदम की दूरी पर मिला। जेब में मिले आधार कार्ड से ड्राइवर की हुई पहचान की गई । सुबह की सैर पर निकले लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग के ओवरब्रिज पर एक शव पड़ा हुआ देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कहा कि शव के शरीर पर चोट के निशान भी थे । तलाशी में जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान रामपुर के वली के रूप में हुई ।
उसकी जेब से शिकोहाबाद के कठफोरी टोल प्लाजा की पर्ची भी मिली जिस पर ट्रक का नंबर यूपी 78 टी 3510 भी लिखा है और वहां से गुजरने का समय रात 1.38 दर्ज है।