दिल्ली में ट्रक ने कांस्टेबल को कुचला
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल की कल रात ट्रक से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-01 23:43 GMT
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल की कल रात ट्रक से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली के अलीपुर स्प्लैश वाटर पार्क के पास ट्रैफिक कांस्टेबल यशवीर डयूटी पर तैनात थे। इसी दौरान यशवीर ने एक ट्रक को जांच के लिए रुकने का इशारा किया, लेकिन बेकाबू ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था।
पुलिस ने ट्रक को जब्त करके चालक को गिरफ्तार कर लिया है। कांस्टेबल हरियाणा का रहने वाला था।