मधुबनी में ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई;
मधुबनी। मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
फुलपरास थाना प्रभारी विनय शर्मा ने आईएएनएस को बताया कि खुटौना थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन युवक फुलपरास में एक विवाह समारोह में भाग लेकर एक बाइक से अपने गांव लौट रहे थे।
इसी दौरान फुलकाही चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान दुर्गा प्रसाद उर्फ मोनू कुमार यादव (18), अमित कुमार ठाकुर (18) और पप्पू यादव उर्फ कृष्ण यादव (20) के रूप में की गई है। सभी मृतक खुटौना थाना क्षेत्र के सिकटियाही गांव के रहने वाले थे।