यूफ्लेक्स कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंस कर ट्रक चालक की मौत
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर 61 इलाके की यूफ्लेक्स कंपनी में ट्रक लोड करने आए एक चालक की कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसने से मौत हो गई;
नोएडा । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर 61 इलाके की यूफ्लेक्स कंपनी में ट्रक लोड करने आए एक चालक की कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसने से मौत हो गई।
इस दर्दनाक हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान मध्य प्रदेश के 43 वर्षीय सुधीर कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण के मुताबिक सुधीर की मौत यूफ्लेक्स कंपनी के गेट नंबर पांच पर लगे इलेक्ट्रॉनिक रोबोट सिस्टम से संचालित होने वाले फाटक पर हुई।
कंपनी में सामान लोड करने आया टाटा-407 का चालक सुधीर सुबह कंपनी में पानी पीने के लिए अंदर जा रहा था, उसी दौरान कंपनी का गेट बंद हो गया। सुधीर कंपनी के इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार 43 वर्षीय मृतक सुधीर पुत्र सालिग्राम निवासी पीडब्ल्यूडी कॉलोनी अम्बा, ग्वालियर मध्य प्रदेश का रहने वाला था।