हंसराज अहीर के सुरक्षा काफिले को ट्रक ने मारी टक्कर, दो मरे
महाराष्ट्र के वर्धा जिला में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के सुरक्षा काफिले में शामिल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-26 19:19 GMT
नागपुर। महाराष्ट्र के वर्धा जिला में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री हंसराज अहीर के सुरक्षा काफिले में शामिल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें सुरक्षा बल के एक जवान समेत दो लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस के अनुसार श्री अहीर आज सुबह अपने सुरक्षा काफिले के साथ नागपुर आ रहे थे। चंद्रपुर-नागपुर मार्ग पर जाम गांव के पास एक ट्रक ने सीआरपीएफ के एक वाहन को टक्कर मार दी।
जिसमें सुरक्षा बल के एक जवान सहित दो लोगों की मृत्यु हो गयी और अन्य पांच जवान घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।