महाराष्ट्र में ट्रक और कार की टक्कर, 10 की मौत
महाराष्ट्र में यावात्मल-नांदेड़ रोड पर कोस्दानी घाट के पास आज तड़के ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-01 11:41 GMT
मुंबई। महाराष्ट्र में यावात्मल-नांदेड़ रोड पर कोस्दानी घाट के पास आज तड़के ट्रक और कार की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि कार पंजाब से नांदेड़ स्थित हुजुर साहेब गुरुद्वारा जा रही थी तभी तेज गति से विपरित दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। इस हादसे में 10 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिस अरनी अस्पताल भेजा गया है। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।