कोयले से भरे ट्रक और कंटेनर में हुई भिड़ंत, 2 की मौत

मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर आज तड़के एक कोयले से भरे ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने हुई भिड़ंत;

Update: 2017-12-03 13:14 GMT

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बलवाड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर आज तड़के एक कोयले से भरे ट्रक और कंटेनर में आमने-सामने हुई भिड़ंत के उपरांत दोनों वाहनों में आग लग गई तथा दो लोगों की मृत्यु हो गई।

बड़वाह के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मान सिंह ठाकुर ने बताया कि बलवाड़ा से लगी रेलवे क्रासिंग के समीप आज सुबह करीब 5:30 बजे कोयले से भरे ट्रक और कल पुर्जों और अन्य सामान से भरे कंटेनर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के उपरांत दोनों वाहनों में आग लग गई और घटनास्थल पर दो अग्निशामक दल पहुंचा कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया।

कोयले से भरे ट्रक के केबिन में दो शव प्राप्त हुए हैं जिनकी शिनाख्त राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र के लमाला निवासी 45 वर्षीय शहाबुद्दीन और जहुरूद्दीन 30 वर्ष के रूप में हुई है।अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कंटेनर में कितने लोग थे। करीब दो घंटे में आग पर् काबू पाने के साथ साथ बाधित यातायात को भी सुचारू कर दिया गया।

Tags:    

Similar News