छत्तीसगढ़ में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, दुकान में घुसा ट्रक
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज एक बेकाबू ट्रक ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे की दुकानों में जा घुसा;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-21 16:33 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आज एक बेकाबू ट्रक ब्रेक फेल होने से सड़क किनारे की दुकानों में जा घुसा। हादसे में दुकान में खड़े पांच लोग बाल-बाल बच गए।
पत्थलगांव पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय बस स्टैण्ड के पास दोपहर में एक ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो जाने से वह दीवार तोड़कर एक किराना दुकान में जा घुसा।
इस दौरान दुकान में खड़े चार ग्राहक और दुकानदार बाल-बाल बच गए।
पुलिस ने बताया कि हादसे में किराना दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक जब्त कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।