अगले चुनाव में टीआरएस की होगी भारी जीत : राव

तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि अगले राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी काे जबरदस्त जीत मिलेगी और वह 119 में से 101 सीटें हासिल करेेगी

Update: 2018-08-24 23:42 GMT

हैदराबाद। तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सुप्रीमो एवं मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि अगले राज्य विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी काे जबरदस्त जीत मिलेगी और वह 119 में से 101 सीटें हासिल करेेगी।

श्री राव शुक्रवार को यहां पार्टी की संसदीय एवं विधायक दल तथा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे थे। उन्होंने कहा कि सितम्बर के अंत अथवा अक्टूबर के प्रारंभ में पार्टी उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि चार या पांच विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों में बदलाव किया जा सकता है। यह बदलाव मौजूदा विधायकाें से चर्चा के बाद किया जायेगा।
बैठक में आगामी दो सितम्बर को शहर के बाहरी छोर पर स्थित कोंगरकलम में होने वाली रैली के संदर्भ में भी चर्चा की गयी।

Full View

Tags:    

Similar News