टीआरएस ने 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति(टीआरएस)ने बुधवार रात 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-15 05:12 GMT
हैदराबाद। तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने बुधवार रात 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। राज्य में सात दिसंबर को चुनाव है।
पार्टी की ओर से जारी तीसरी सूची में प्रमुख उम्मीदवारों में खैरताबाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दानम नागेंदर और मेडचल विधानसभा क्षेत्र से एमपी सी एच मल्ला रेड्डी शामिल हैं। पूर्व विधायक प्रेम सिंह राठौड़ को गोशा महल सीट से जबकि एमएलसी म्यांम्पली हनमंथा राव को मलकाजगिरी विधानसभा सीट आवंटित किया गया।
टीआरएस ने छह सितंबर को 105 उम्मीदवारों की पहली सूची की घोषणा की, बाद दूसरी सूची जारी की जिसमें दो उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी अब तक कुल 117 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। राज्य में विधानसभा की कुल 119 सीटें हैं।