टीआरएस सरकार ने केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं किया : स्मृति

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि श्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं का राज्य में क्रियान्वयन नहीं किया;

Update: 2018-11-05 00:15 GMT

हैदराबाद। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि श्री के चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) सरकार ने केंद्र की विभिन्न योजनाओं का राज्य में क्रियान्वयन नहीं किया।

श्रीमती ईरानी ने रविवार को यहां अंबरपेट निर्वाचन क्षेत्र में एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि टीआरएस सरकार ने केंद्र की योजनाओं काे अपने यहां लागू नहीं किया , क्योंकि केसीआर को डर था कि ऐसा किये जाने से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता और बढ़ जायेगी।

अंबरपेट निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार किशन रेड्डी की सराहना करते हुए उन्होंने सात दिसम्बर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में जनता से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा, “ वास्तविक तेलंगाना क्रांति दिवस तभी होगा , जब केसीआर सरकार पराजित होगी।”

तेलंगाना प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मण और श्री रेड्डी ने भी बैठक को संबोधित किया। 

Full View

Tags:    

Similar News