ललितपुर में पति के झगड़े से परेशान पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान
उत्तरप्रदेश के ललितपुर में आज शुक्रवार को शराबी पति के झगड़े से परेशान पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली;
By : एजेंसी
Update: 2021-01-23 00:23 GMT
ललितपुर। उत्तरप्रदेश के ललितपुर में आज शुक्रवार को शराबी पति के झगड़े से परेशान पत्नी ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने यहां कहा कि सदर कोतवाली के रावतयाना निवासी सोनम खान ने अपने घर में रस्सी के सहारे फांसी लगा ली। जब परिजनों ने देखा तो फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय ले गए लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि मृतका का पति प्रतिदिन शराब पीकर मारपीट व गाली गलौच करता था 1 जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।