रात के 11 बजे से व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम यूज करने में आ रही है परेशानी
व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम फेसबुक सर्विस को यूज करने में लोगों को परेशानी आ रही है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-19 23:38 GMT
नई दिल्ली। व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम फेसबुक सर्विस को यूज करने में लोगों को परेशानी आ रही है। रात के करीब 11 बजे कई व्हाट्सएप यूजर्स ने मैसेज भेजने और रिसीव करने में परेशानी की शिकायत की। यूजर्स ने सिस्टम से व्हाट्सएप कनेक्ट करने में भी परेशानी महसूस की है। ऐसा सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के कई यूजर्स के साथ हो रहा है। इसके बाद यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की है। लोग मिम्स बनाकर शेयर कर रहे हैं।
वहीं इस्टाग्राम यूजर्स कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे हैं। पोस्ट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर व्हाट्सएप डाउन ट्रेंड कर रहा है।