मोदी के शपथ ग्रहण में समारोह में शामिल होंगे त्रिवेंद्र

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी पांच नव निर्वाचित सांसदों के अलावा राज्य के भाजपा अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंग;

Update: 2019-05-30 01:16 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सभी पांच नव निर्वाचित सांसदों के अलावा राज्य के भारतीय जनता पार्टी अन्य वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ देवेंद्र भसीन ने यूनीवार्ता को बताया कि 30 मई को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सभी पांचों नव निर्वाचित लोकसभा सांसदों तथा राज्य सभा सदस्यों के अलावा प्रदेश सरकार के मंत्री और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। इनमें प्रदेश पदाधिकारी, दायित्वधारी , ज़िलाध्यक्ष,लोकसभा प्रभारी आदि शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि यह पहला अवसर है जब इस प्रकार प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में वरिष्ठ पदाधिकारियों को सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। प्रधानमंत्री श्री मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर सामान्यजन और भाजपा कार्यकर्ता बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जहां अधिकांश नेता रवाना हो गए वहीं अन्य नेता बृहस्पतिवार को प्रातः रवाना होंगे।

Full View

Tags:    

Similar News