त्रिपुरा चुनाव: सुरक्षा बलों ने पत्रकारों के साथ किया दुर्व्यव्हार
कवरेज करने गए पत्रकारों को सुरक्षा बलों ने मतदान केन्द्रों में कथित रूप से प्रवेश नहीं करने दिया अौर उनके साथ दुर्व्यव्हार किया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-18 14:01 GMT
उदयपुर। त्रिपुरा के गोमती जिले में आज मतदान के दौरान कवरेज करने गए पत्रकारों को सुरक्षा बलों ने मतदान केन्द्रों में कथित रूप से प्रवेश नहीं करने दिया अौर उनके साथ दुर्व्यव्हार किया।
मीडियाकर्मियोंं ने अारोप लगाया है कि उन्हें निर्वाचन आयोग ने वैध पास दिए थे और इसके बावजूद मतदान केन्द्रों पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें भीतर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी। वहां मौजूद चुनाव अधिकारियों ने पत्रकारोंं के साथ कोई भी जानकारी साझा करने से मना कर दिया। इस मामले में पत्रकारों ने संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है।