त्रिपुरा: माकपा ने चुनाव अभियान शुरु करने का ऐलान किया

त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किये जाने के बावजूद माकपा ने चुनावी सभाओं की तिथियों तथा स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुनाव अभियान शुरु करने का ऐलान कर दिया है। ;

Update: 2018-01-22 15:46 GMT

अगरतला।  त्रिपुरा विधान सभा चुनाव के लिए अब तक उम्मीदवारों की घोषणा नहीं किये जाने के बावजूद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने चुनावी सभाओं की तिथियों तथा स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर चुनाव अभियान शुरु करने का ऐलान कर दिया है। 

माकपा की राज्य कमेटी ने पार्टी की सेेंट्रल कमेटी के साथ कोलकाता में हुई बैठक के बाद कल यह ऐलान किया। बैठक में पार्टी की चुनावी रणनीति को लेकर भी चर्चा की गयी। 

पार्टी ने वर्तमान मुख्यमंत्री माणिक सरकार को शीर्ष प्रचारक घोषित किया है, जो कल अगरतला के दुक्ली में जनसभा करेंगे। सरकार के चुनाव अभियान शुरु करने से पहले वाम मोर्चा ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान की तैयारी भी कर रखी है। 

 सरकार के अलावा माकपा महासचिव सीताराम येचुरी, पोलित ब्यूरो सदस्य प्रकाश करात, बिमान बोस, सूर्यक्रांति मिश्र, सुभाषिणी अली, ब्रिंदा करात, मोहम्मद सलीम तथा पश्चिम बंगाल के कुछ और नेता भी माकपा के चुनाव अभियान में शामिल रहेंगें। 

Tags:    

Similar News