त्रिपुरा: बीजेपी आदिवासियों के शोषण के खिलाफ रैली निकालेगी
त्रिपुरा में भारतीय जनता जनजाति मोर्चा(बीजेजेएम) राज्य में आदिवासियों के विकास की दिशा में कदम उठाने में वाम माेर्चा सरकार की विफलता को लेकर आगामी नौ अगस्त को यहां एक रैली निकालेगी;
अगरतला। त्रिपुरा में भारतीय जनता जनजाति मोर्चा(बीजेजेएम) राज्य में आदिवासियों के विकास की दिशा में कदम उठाने में वाम माेर्चा सरकार की विफलता को लेकर आगामी नौ अगस्त को यहां एक रैली निकालेगी।
त्रिपुरा में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) बीजेजेएम का समर्थन कर रही है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विपल्व कुमार देव ने आज कहा कि रैली का उद्देश्य जनता को यह अवगत कराना है कि केंद्र से भारी फंड मिलने के बावजूद राज्य की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी(माकपा) नीत वाम मोर्चा सरकार आदिवासियों के हित में कोई काम नहीं कर रही है और उन्हें अंधेरे में रखा जा रहा है।
देव ने कहा, “ मैंने हाल में धलाई जिले के दूरदराज इलाकों के तीन दिनों के दौरे में पाया कि नेपाल टीला,एडीसी गांव और इससे लगे क्षेत्रों में रह रहे लोग मीडिया चैनल, समाचारपत्र और केबल कनेक्शन के बारे में नहीं जानते। यहां के लोग स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुविधाओं के साथ ही सुरक्षित पेयजल और बिजली से वंचित हैं।
” उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने केेंद्रीय फंड के जरिए शहरों में बहुमंजिली इमारतें बनवायी है लेकिन गरीब आदिवासियों के जीवन स्तर में सुधार के लिए कुछ नहीं किया जा रहा है। यहां के अस्पतालों में डाक्टरों और नर्सों की बहुत कमी है और बहुत से स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यहां से तो अफ्रीका के जंगलों में जीवन बेहतर है।