त्रिपुरा के बीजेपी नेता पार्टी से निष्कासित

 भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की त्रिपुरा ईकाई के सदस्य विद्युत घोष को एक महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़ित किये जाने के मामले में कल रात पार्टी से निष्काषित कर दिया गया

Update: 2017-06-28 13:37 GMT

अगरतला ।  भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) की त्रिपुरा ईकाई के सदस्य विद्युत घोष को एक महिला को शारीरिक और मानसिक रूप से उत्पीड़ित किये जाने के मामले में कल रात पार्टी से निष्काषित कर दिया गया ।

अनसूचित जाति मोर्चा की अध्यक्ष दीपा दास ने पुलिस में रिपोर्ट करायी थी कि घोष ने छह साल तक उनका मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया है तथा मारपीट करने के साथ ही उन्हें डर धमकाकर भी रखा ।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विप्लव कुमार देव ने मामले की जांच होने तक श्री घोष को पार्टी से सभी पदों से निष्काषित दिया कर दिया है। दूसरी तरफ मार्क्सवादी कम्युनिटी पार्टी(माकपा) के सचिव विजन धार ने इस मामले में टिप्पणी करने से इनकार किया है ।
 

Tags:    

Similar News