त्रिपुरा विधानसभा का सत्र 17 जनवरी से होगा शुरु
त्रिपुरा विधानसभा का इस साल का पहला सत्र 17 जनवरी को राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण के साथ शुरु होगा।
By : एजेंसी
Update: 2020-01-15 16:19 GMT
अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा का इस साल का पहला सत्र 17 जनवरी को राज्यपाल रमेश बैस के अभिभाषण के साथ शुरु होगा। यह सत्र दो दिनों तक चलेगा।
राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री रत्न लाल नाथ ने कहा कि इस सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे।
इस बीच पूर्व मंत्री और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक तपन चक्रवर्ती ने लंबे अविध तक सदन चलाने का प्रस्ताव दिया था लेकिन सरकारी कामकाज में कमी के चलते उनकी मांग को मंजूर नहीं किया गया। इसबीच राज्य सरकार मार्च में होने वाले बजट सत्र की तैयारियों में जुट गयी है।