23 मई से त्रिपुरा विधानसभा का विशेष सत्र शुरू

त्रिपुरा विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने के लिए 23 मई से एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा।;

Update: 2017-05-09 11:24 GMT

अगरतला। त्रिपुरा विधानसभा में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक पारित कराने के लिए 23 मई से एक विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा। राज्य के वित्त एवं सूचना मंत्री भानुलाल साहा ने मंगलवार को कहा कि देशभर में जीएसटी कानून लागू करने के लिए राज्य विधानसभाओं से जीएसटी पारित कराना जरूरी है।

साहा ने आईएएनएस को बताया,"कार्य मंत्रणा समिति आगामी सत्र के लिए दिनों और सदन के अन्य कार्यो पर फैसला लेगी।" संसद ने छह अप्रैल को जीएसटी से संबंधित चार विधेयकों को पारित कर जुलाई से जीएसटी लागू करने का रास्ता साफ कर दिया था।

Tags:    

Similar News