लोकसभा प्रश्नों के बहाने बंगाल सरकार को परेशान कर रहा केंद्र : तृणमूल

तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सदन में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बहाने पश्चिम बंगाल सरकार को बार-बार मशविरा भेजकर परेशान कर रही;

Update: 2019-07-15 16:17 GMT

नयी दिल्ली । तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा में सोमवार को आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सदन में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बहाने पश्चिम बंगाल सरकार को बार-बार मशविरा भेजकर परेशान कर रही है। 

प्रश्नकाल के बाद तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंदोपाध्याय ने यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि एक ही प्रश्न थोड़े-बहुत बदलावों के साथ बार-बार सदन में उठाया जा रहा है और उसके आधार पर केंद्र सरकार राज्य सरकार को मशविरा जारी कर रही है। उन्होंने कहा “पिछले 10 दिन में पश्चिम बंगाल सरकार को 10 मशविरे जारी किये जा चुके हैं। यह संसदीय लोकतंत्र की हत्या है।”

 बंदोपाध्याय ने कहा कि सदन में एक ही प्रश्न बार-बार उठाने की अनुमति नहीं देनी चाहिये। 

उनके यह सब कहने के दौरान सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने उनका विरोध किया, लेकिन उनकी बात सुनी नहीं जा सकी। तृणमूल सदस्य कुछ और बातें भी कहना चाहते थे, लेकिन अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें आगे बोलने की अनुमति नहीं दी। 

 

Full View

 

Tags:    

Similar News