एनआरसी जारी होने के बाद स्थिति की समीक्षा के लिए असम पहुंची तृणमूल कांग्रेस की टीम

असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का अंतिम मसौदा जारी होने के बाद सड़क से संसद तक मचे घमासान के बीच राज्य में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए तृणमूल कांग्रेस;

Update: 2018-08-02 17:10 GMT

गुवाहाटी। असम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) का अंतिम मसौदा जारी होने के बाद सड़क से संसद तक मचे घमासान के बीच राज्य में उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए तृणमूल कांग्रेस के मंत्रियों, सांसदों और विधायकों का आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल आज असम के सिलचर पहुंचा।

तृणमूल का यह प्रतिनिधिमंडल एनआरसी के अंतिम मसौदे में करीब 40 लाख लोगों को शामिल नहीं किये जाने के बाद राज्य में उत्पन्न स्थिति की जमीनी स्तर पर समीक्षा करेगा। कोलकाता से सिलचर के कुंभीग्राम हवाई अड्डे पर पहुंचे इस प्रतिनिधिमंडल का अगले दो दिन तक राज्य में दौरे का कार्यक्रम है।

कानून-व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या से निपटने के लिए सिलचर हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कछर जिला प्रशासन ने सिलचर मुख्यालय में पहले ही धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी है और तृणमूल प्रतिनिधिमंडल को कोई भी जनसभा करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। 

प्रतिनिधिमंडल के दौरे पर सरकार बड़ी सावधानी से नजर रख रही है। एनआरसी का अंतिम मसौदा जारी होने के बाद ‘गृह युद्ध’ जैसी स्थिति होने संबंधी तृणमूल प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान के बाद असम में सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका है। 

Full View

Tags:    

Similar News